State Chief Minister List of India | राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री

State Chief Minister List of India | राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री

State Chief Minister List of India राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री : जिस प्रकार केंद्र की मंत्रीपरिषद का प्रधान भारत का प्रधानमंत्री होता है, उसी प्रकार राज्य की मंत्रिपरिषद का प्रधान एक मुख्यमंत्री होता है. 1935 ई. के अधिनियम के अंतर्गत, मुख्यमंत्री को भी प्रधानमंत्री की संज्ञा दी गई थी। केन्द्रीय शासन में जो स्थान भारत के प्रधानमंत्री का है, राज्य के शासन में वही स्थान राज्य के मुख्यमंत्री का है. राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रयोग मुख्यमंत्री ही करता है, राज्यपाल तो सिर्फ एक सांविधानिक प्रधान है. मुख्यमंत्री का स्थान महत्त्वपूर्ण है ।

इसे भी देखे : राजस्थान के सभी मुख्यमंत्री 

State Chief Minister List of India : भारतीय संविधान मे मुख्यमंत्री के प्रावधान

मुख्यमंत्री की नियुक्ति

  • संविधान के अनुच्छेद 164 मे राज्य के मंत्रियों के बारे मे उपबंध
  • संविधान के अनुच्छेद 164 (1) के अनुसार मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा जो राज्यपाल के प्रसादप्रर्यंत अपने पद धारण करेंगे । सामान्यतः राज्यपाल विधानसभा मे बहुमत दल के नेता को ही मुख्यमंत्री नियुक्त करता है । यदि विधान सभा में किसी दल का स्पष्ट बहुमत न हो या किसी दल का सर्वमान्य नेता न हो, तो मुख्यमंत्री की नियुक्ति में राज्यपाल अपने विवेकाधिकार का उपयोग कर सकता है । कोई ऐसा व्यक्ति जो राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं हो तो 6 माह के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त किया जा सकता है ।
  • अनुच्छेद 164 (1 क) मे 91वें संविधान संशोधन 2003 के अनुसार राज्य मंत्रिपरिषद मे मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की संख्या विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगी । परंतु राज्य मे मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों की संख्या कम से कम 12 होनी चाहिए ।
  • संविधान के अनुच्छेद 164 (2) के अनुसार राज्य मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होगी ।
  • संविधान के अनुच्छेद 164 (3) के अनुसार राज्य के मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ राज्यपाल दिलाएगा ।
  • अनुच्छेद 164 (4) के अनुसार कोई मंत्री या मुख्यमंत्री, विधानमंडल का सदस्य बने बिना अधिकत्तम 6 माह तक पद पर बना रह सकेगा ।
  • अनुच्छेद 164 (4) मे मंत्रियों के वेतन – भत्ते का उपबंध किया गया  ।
  • संविधान के अनुच्छेद 167 के अनुसार राज्य के मुख्यमंत्री का यह कर्तव्य होगा कि वह राज्यपाल को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाए ।

इसे भी देखे : भारत के सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के राज्यपाल

State CM List of India : मुख्यमंत्री की योग्यता

  • संविधान में मंत्री व मुख्यमंत्री के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। केवल इतना ही कहा गया है कि मंत्री व मुख्यमंत्री को अनिवार्यतः राज्य के विधानमंडल का सदस्य होना चाहिए। यदि नियुक्ति के समय कोई मंत्री व मुख्यमंत्री विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य न हो, तो उसे नियुक्ति की तिथि के छह महीनों के अंतर्गत किसी सदन का सदस्य बनना पड़ेगा, अन्यथा पद त्यागना होगा।

State Chief Minister List of India : मुख्यमंत्री का कार्यकाल

  • राज्य मुख्यमंत्री राज्यपाल के प्रसादप्रर्यंत अपने पर बना रहता है ।

State Chief Minister List of India : मुख्यमंत्री का त्यागपत्र

  • राज्य मुख्यमंत्री अपना त्यागपत्र राज्यपाल को संबोधित कर लिखित मे दे सकता है । मुख्यमंत्री द्वारा पदत्याग करते ही सम्पूर्ण मंत्रिपरिषद समाप्त हो जाएगी ।

इसे भी देखे : भारत का नया मंत्रिमण्डल विस्तार ।

State Chief Minister List of India : मुख्यमंत्री की भूमिका, कार्य तथा शक्तियां

  • राज्य मंत्रिपरिषद का गठन करना ।
  • मंत्रियों के विभागों का बंटवारा व फेरबदल करना ।
  • अनुच्छेद 167 के अनुसार राज्यपाल को सूचनाएं उपलब्ध करवाना ।
  • राज्य के महत्त्वपूर्ण पदाधिकारियों महाधिवक्ता, राजस्थान लोक सेवा आयोग, के अध्यक्ष व सदस्य, राज्य निर्वाचन आयुक्त, विवि के कुलपति आदि की नियुक्ति के लिए राज्यपाल को सलाह ।
  • राज्यपाल को विधानसभा का सत्र बुलाने व स्थगित करने के संबंध मे सलाह ।
  • राज्य विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करना ।
  • मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है ।

इसे भी पढे : भारतीय संविधान के सभी अनुच्छेद

Indian State Chief Minister List : भारत के सभी मुख्यमंत्री की सूची 

Indian State and Union Territory Chief Ministers List
( Update : 10 July 2021 )
भारतीय राज्य व उनके मुख्यमंत्री
क्र सं राज्य मुख्यमंत्री
1 आन्ध्र प्रदेश जगन मोहन रेड्डी
2 अरुणाचल प्रदेश पेमा खांडु
3 आसाम हेमंत बिस्वा
4 बिहार नीतीश कुमार
5 छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल
6 गोवा प्रमोद सावंत
7 गुजरात भूपेन्द्र पटेल
8 हरियाणा मनोहर लाल खट्टर
9 हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर
10 झारखण्ड हेमंत सोरेन
11 कर्नाटक बी एस येदियुरप्पा
12 केरल पिनराई विजयन
13 मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान
14 महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे
15 मणिपुर एन बीरेन सिंह
16 मेघालय कौनराड के संगमा
17 मिज़ोरम पीयू जोरमथांग
18 नागालैंड नेफ्यु रियो
19 ओड़ीसा नवीन पटनायक
20 पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी
21 राजस्थान अशोक गहलोत
22 सिक्किम पीएस गोले
23 तमिलनाडु एमके स्टालिन
24 तेलंगाना के चन्द्रशेखर राव
25 त्रिपुरा बिपलाब कुमार देब
26 उत्तरप्रदेश योगी आदित्य नाथ
27 उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी
28 पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी
केंद्रशासित प्रदेश व उनके मुख्यमंत्री
केंद्रशासित प्रदेश मुख्यमंत्री
1 दिल्ली अरविंद केजरीवाल
2 पुडुचेरी एन रंगास्वामी
भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्री List PDF Link Download

“दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई पोस्ट पसंद आई हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करना ।।। धन्यवाद”

Sources : भारत सरकार वेब पोर्टल

 

Important Links
Latest Job Apply Online
Syllabus Admit Card
Result Question Paper
Answer Key Latest News
All Important Quiz Study Notes PDF
India GK Quiz Rajasthan GK Quiz
Hindi Grammar PDF Sanskrit Grammar PDF
Geography PDF History PDF
Rajasthan GK PDF Psychology PDF
Computer PDF Math Reasoning PDF
Pedagogy PDF Science PDF
REET Quiz Polity PDF
Join Our Official Social Platform
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे Whatsapp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs Whatsaap Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Youtube Facebook
Instagram Twitter
Telegram Facebook
Telegram Facebook
Rajasthan Alert REET 2021
WhatsApp Rajasthan GK
हम Whatsapp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा।