RPSC LDC 2018 Appointment List
RPSC LDC 2018 Appointment List – राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSSB, RSMSSB ) द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक / लिपिक ग्रेड II भर्ती 2018 LDC 2018 मे चयनित होने वाले अभ्यर्थियो के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये । राजस्थान लोक सेवा आयोग ( RPSC ) कार्यालय हेतु कनिष्ठ सहायक/लिपिक ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, 2018 LDC 2018 उत्तीर्ण करने पर अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय ( RPSC ) में प्रोबेशनरी ट्रेनी के रूप में न्यूनतम नियत पारिश्रमिक राशि रू. 14600/- प्रतिमाह एवं परिवीक्षाकाल संतोषजनक रूप से पूर्ण करने के उपरांत पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या-5 पर अधोलिखित शर्तों पर कार्यभार संभालने की दिनांक से 2 वर्ष के लिए अस्थाई तौर पर लिपिक ग्रेड-।। LDC 2018 पद पर नियुक्त किया जाता है. अभ्यर्थियों को आदेश जारी होने की दिनांक से 15 दिवस की अवधि में अपने पद का कार्यभार सम्भालना होगा।
इसे भी पढे : राजस्थान हाइकोर्ट ग्रुप डी परीक्षा कब आयोजित होगी ।
अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय सत्यापित प्रतियो के प्रस्तुत करना होगा, ताकि आयोग स्तर पर चयन स्पष्ट किया जा सके। साथ ही कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व नियत वेतन पर कार्य करने की अपनी सहमति (यदि लागू हो तो) लिखित रूप में प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही कार्यग्रहण करने से पूर्व संबंधित अभ्यर्थी को 50 रू0 के नाॅन ज्युडिशियल स्टाम्प पेपर पर इस आशय का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा आवेदन पत्र में दी गर्इ समस्त सूचनाएँ एवं संलग्न किये गये प्रमाण पत्र सत्य है।
परीवीक्षाधीन अवधि में कोई वार्षिक वेतन वद्धि देय नही होगी। यदि अभ्यर्थी का कार्य एवं आचरण परिवीक्षाअवधि में कभी भी अथवा परिवीक्षाकाल की समाप्ति पर संतोषप्रद नहीं पाया गया तो उन्हें बिना किसी क्षतिपूर्ति के सेवा से किसी भी समय विमुक्त किया जा सकेगा। परिवीक्षाकाल के संतोषजनक पूर्ण होने के उपरान्त ही लिपिक ग्रेड-।। पद की पे-मैट्रिक्स लेवल संख्या-5 में नियमानुसार वेतन एवं उस पर भत्ते इत्यादि देय होंगे। संबंधित अभ्यर्थियों के पुलिस विभाग द्वारा चरित्र एवं पूर्व-वत सत्यापन संबंधी कार्यवाही आयोग में कार्यग्रहण के उपरान्त की जावेगी तथा पुलिस विभाग द्वारा दी गई उक्त रिपोर्ट में कोई भी विपरीत तथ्य पाये जाने पर आयोग को चयनित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त करते हुए उनका चयन निरस्त किये जाने का अधिकार होगा।
Download RPSC LDC 2018 Appointment List PDF :
Official Website : Click Here