Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Rajasthan Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana) (Rajasthan Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Yojana 2021) : राजस्थान के लोगों को चिकित्सा बीमा का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में दिनांक 1 मई 2021 से “राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” को शुरू किया जा रहा है। इस योजना मे केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना और पूर्व भाजपा की भामाशाह योजना का एकीकृत रूप है । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों योजनाओं को शामिल कर और सभी को लाभ देते हुए कई श्रेणियों में प्रदेश के लोगों को शामिल किया है।
To give the benefit of medical insurance to the people of Rajasthan, “Rajasthan Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme” is being launched by Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot from 1 May 2021. The scheme has an integrated form of the Ayushman Yojana of the Central Government and the Bhamashah Yojana of the erstwhile BJP. Chief Minister Ashok Gehlot has included the people of the state in several categories by including both the schemes and giving benefits to all.
Must Read : Rajasthan BSTC Syllabus PDF in Hindi 2021
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार राजस्थान देश में ऐसा पहला प्रदेश है, जो अपने निवासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू करने जा रहा है। इस योजना से प्रदेश के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक का चिकित्सा बीमा उपलब्ध हो सकेगा, जिससे वे सरकारी के साथ-साथ सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में भी चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी 1 अप्रैल 2021 से अपनी एसएसओ आईडी और ई-मित्र पर जनआधार से लिंक प्लेटफॉर्म से रजिस्टे्रशन करवा सकते हैं। योजना का लाभ 1 मई 2021 से पूरे प्रदेश में दिया जाएगा।
According to the Chief Minister’s budget announcement, Rajasthan is the first state in the country to implement universal health coverage to provide quality medical facilities to its residents. With this scheme, medical insurance of up to 5 lakh rupees will be available to each family of the state, so that they will be able to get the benefit of medical facility in the government as well as in the associated private hospitals. To avail the benefits of the scheme, beneficiaries can get their SSO ID and e-Mitra registered from 1st April 2021 through Janadhar-Link platform. The benefit of the scheme will be extended to the entire state from May 1, 2021.
Rajasthan Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Yojana 2021
Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Yojana Rajasthan 2021 के माध्यम से राज्य के प्रत्येक परिवार को सरकारी (Government Hospitals) और योजना से सम्बद्ध निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में भर्ती होने पर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा मिल सकेगी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन (Rajasthan CM Chiranjeevi Health Insurance Yojana Registration 2021) के लिए एक अप्रैल से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। आप इस पेज के माध्यम से Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Insurance Yojana योजना से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Through the Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Yojana Rajasthan 2021, every family in the state will be able to get treatment up to Rs 5 lakh per year on admission to government (Hospitals) and Private Hospitals affiliated to the scheme. Camps will be organized at the Gram Panchayat level from April 1 for registration in the Chiranjeevi Health Insurance Scheme (Rajasthan CM Chiranjeevi Health Insurance Yojana Registration 2021). You can get other information related to Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Insurance Yojana Yojana through this page.
इसे भी देखे : Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2021 (राजस्थान विद्या संबल योजना 2021)
Mukhyamantri Chiranjeevi Health Insurance Yojana 2021 योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा बीमा प्रीमियम की 50% राशि पर 5 लाख रुपये तक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। राजस्थान के नागरिक इसके लिए 1 अप्रैल से ऑनलाइन या फिर ई-मित्र पर जनआधार से लिंक प्लेटफार्म के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।
Under the Mukhyamantri Chiranjeevi Health Insurance Yojana 2021 scheme, up to 50% of the insurance premium can be availed by the Government of Rajasthan, up to Rs 5 lakh. Citizens of Rajasthan can register for this online from April 1 or on e-Mitra through Janadhar-Link platform.
Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Yojana Rajasthan 2021 Registration Information-
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 की खास बाते
(Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Overview)
- योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों मे भर्ती होने पर कैशलेस इलाज
- सामान्य बीमारी के लिए 50 हजार रुपए और गंभीर बीमारी के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष का बीमा
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी ।
- अन्य परिवार 850 रुपए के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते है ।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 (MMCSBY) मे रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड या जन आधार संख्या या जन आधार रजिस्ट्रेशन रसीद
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियो को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है ।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 मे रजिस्ट्रेशन कैसे करवाएँ
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियो को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है ।
- लघु व सीमांत कृषक, संविदाकर्मी व अन्य लाभार्थी विभाग की वैबसाइट rajasthan.gov.in पर दिये लिंक से खुद रजिस्ट्रेशन करे या नजदीकी ई-मित्र पर करवाएँ ।
- लाभार्थी के पास जन आधार कार्ड या जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद नंबर होना आवश्यक है ।
- यदि आपके पास परिवार का जन आधार नामांकन नहीं हुआ है तो सबसे पहले ई-मित्र पर जन आधार नामांकन करवाएँ ।
- 1 से 10 अप्रैल 2021 तक हर ग्राम पंचायत पर भी विशेष रजिस्ट्रेशन शिविर लगाए जाएंगे ।
- 1 से 30 अप्रैल 2021 तक लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन या ई-मित्र पर रजिस्ट्रेशन करवाए ।
- योजना का लाभ 1 मई 2021 से मिलेगा ।
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 मे पंजीयन के लिए ई-मित्र का शुल्क
आवेदन पत्र | 20 रुपए |
प्रीमियम जमा करना | 10 रुपए |
पॉलिसी का प्रिंट | |
प्री प्रिंटेड कागज | 20 रुपए |
सादा कागज | 10 रुपए |
ऑफिशियल वेबसाइट – https://health.rajasthan.gov.in
Disclaimer: यह किसी भी सरकारी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है। यहां दी गयी जानकारी विभिन्न मीडिया स्त्रोत से एकत्रित की गयी है योजना की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को अवश्य चेक करे|