Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021

%%title%%, Rajasthan Computer Teacher Bharti, Rajasthan Computer Teacher Latest News Update, राजस्थान कम्प्युटर शिक्षक भर्ती,

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 ( राजस्थान कम्प्युटर शिक्षक भर्ती 2021) : प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों का नया कैडर सृजित किया है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में 10,453 पदों के सृजन और इन पर आवश्यक तत्काल भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है। कंप्यूटर टीचर के 10453 पदों के 9862 पद बेसिक कम्पुटर अनुदेशक एवं 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों को स्वीकृति दी है।

Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021

10,453 पदों पर होगी कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती, बेरोजगारों को मिली राहत, वित्त विभाग ने जारी की स्वीकृति । राज्य सरकार प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती को स्थाई करने जा रही है। शनिवार को हुई शिक्षा विभागीय बैठक मे शिक्षा मंत्री की उपस्थिति मे निर्णय किया गया कि  सितंबर के पहले सप्ताह मे कप्युटर शिक्षक भर्ती के विज्ञापन और पाठ्यक्रम जारी करने का विचार है । गौरतलब है कि जून में सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर संविदा भर्ती करने का निर्णय लिया था। जिसका प्रदेश के बेरोजगार विरोध कर रहे थे।

Must Read : राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत होगी शिक्षको की भर्ती 

प्रथम चरण में प्रत्येक जिले एवं ब्लाॅक में सर्वाधिक नामांकन वाले उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी विद्यालयों में वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के लिए एक-एक पद सृजित किया जाएगा। वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के कुल पदों में से 75 प्रतिशत पद सीधी भर्ती तथा 25 प्रतिशत पद विभाग में कार्यरत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों में से संवीक्षा परीक्षा उत्तीर्ण करने पर पदोन्नति के माध्यम से भरे जाएंगे।

Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2021 : Important Dates

राजस्थान कप्युटर टीचर भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म संभवतः सितंबर 2021 भरने शुरू हो सकते है । कप्युटर शिक्षक भर्ती 2021 के आवेदन करने की अवधि 30 दिन रहेगी । राजस्थान कप्युटर टीचर के परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा किया जाएगा ।

Start Apply Online Form September 2021
Last Date for Submission October 2021
Exam Date Update Soon

Rajasthan Computer Teacher Bharti 2021 : Total Post

राजस्थान कप्युटर शिक्षक भर्ती 2021 के 10453 पदों मे 9862 पद बेसिक कप्युटर अनुदेशक व 591 पद वरिष्ठ कप्युटर अनुदेशक पर भर्ती होगी ।

Basic Computer Anudeshak 9862
Varishth Computer Anudeshak 591
Total Post 10453

Rajasthan Computer Teacher Salary

बेसिक कम्प्युटर अनुदेशक 18500/-
वरिष्ठ कम्प्युटर अनुदेशक 23700/-
वरिष्ठ कम्प्युटर अनुदेशक (पदोन्नत) 33800/-

Rajasthan Computer Teacher Educational Qualification

Basic Computer Teacher Qualification
  • Graduate in Computer Science / Computer Applications or Electronics of a University established by law in India.
  • Graduate of a University established by law in India with Diploma in Computer Science/ Computer Applications of a University established by law in India or of an Institution recognized by the Government.
  • Post Polytechnic Diploma in Computer Application or 3 years Diploma in Computer Science & Engineering from a Polytechnic institution recognised by the government.
  • Graduate of a University established by law in India with “O” or higher level Certificate Course Conducted by DOEACC under the control of Department of Electronics, Government of India.
  • Graduate of a University established by law in India with Computer Operator & Programming Assistant (COPA) / Data preparation and Computer Software (DPCS) Certificate Organised under National / State Council of Vocational Training Scheme, and

AND

  • Speed of 8000 key depression per Hour on Computer in Hindi & English.”
Senior Computer Teacher Qualification
  • Graduate with Computer Science or Electronics and Communication or Information Technology from a University established by law in India.
  • 3 years’ Diploma in Computer Application from a Institution recognized by the Government.
  • Graduate from a University established by law in India with “A” Level Certificate course conducted by the DOEACC under the control of Department of Electronics, Government of India.

AND

  • 2 years’ working experience of computer operations in a Government Organization/ Government undertakings/ Public Limited/ Private  Limited company.”

Important Links

Rajasthan Computer Shikshak Bharti 2021 Links
Download Press Notes Click Here
Educational Qualinfication Click Here
Youtube Channel Click Here
Telegram Channel Click Here
Facebook Page Click Here
Instagram Page Click Here