Rajasthan Computer Teacher Syllabus in Hindi 2021

Rajasthan Computer Teacher Syllabus in Hindi 2021

राजस्थान कप्युटर शिक्षक सिलेबस 2021 (Rajasthan Computer Teacher Syllabus in Hindi 2021) : राजस्थान मे कप्यूटर टीचर के 10453 पदों के 9862 पद बेसिक कम्पुटर अनुदेशक एवं 591 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों को स्वीकृति दी है। राजस्थान कंप्युटर शिक्षक भर्ती 2021 के परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम (Computer Teacher Bharti Syllabus) अगले सप्ताह जारी हो सकता है । आज यहाँ पर हम आपकी सुविधा के लिए संभावित पाठ्यक्रम व एग्जाम पैटर्न (Computer Teacher Exam Syllabus)के बारे मे जानकारी प्रदान कर रहे है ।

Rajasthan Computer Teacher Exam Pattern 2021

बेसिक कंप्युटर अनुदेशक (Basic Computer Teacher 2021) पद के लिए परीक्षा दो भागों मे आयोजित होगी । पहले भाग वाली परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही दूसरे भाग वाली परीक्षा मे शामिल हो सकते है । कप्युटर शिक्षक के लिए पहले भाग मे लिखित परीक्षा होगी जो अधिकत्तम  100 अंकों का पेपर होगा । दूसरे भाग मे टंकण परीक्षण होगा जो केवल पात्रता परीक्षा होगी। टंकण परीक्षा मे कोई अंक प्रदान नहीं किया जाएगा । मेरिट सूची केवल भाग 1 लिखित परीक्षा मे प्राप्त अंकों के आधार पर जारी होगी । लेकिन मेरिट सूची मे उन्ही अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा जो टंकण परीक्षा मे अर्हता प्राप्त करते है । अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा मे न्यूनत्तम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है ।

Computer Teacher Written Exam Syllabus Part 1

Rajasthan Basic Computer Anudeshak Exam Pattern 2021
Subject Question Marks
योग्यता परीक्षण, सूचना प्रोद्योगिकी मे सामान्य जानकारी और कप्युटर के मूल सिद्धांत 150 100

Computer Teacher Typing Test Part 2

English 15 Minute
Hindi 15 Minute

Rajasthan Computer Teacher Bharti Syllabus 2021 in Hindi

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, डेटा पर्याप्तता, लॉजिकल रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी एंड एनालिटिकल रीजनिंग
  • भारत व राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स। सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र मे मुख्य विकास
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस, पॉइंटिंग डिवाइस और स्कैनर और प्रिंटर सहित कंप्यूटर का अवलोकन।
  • कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और एक्सेस जैसे सामान्य अनुप्रयोगों का बुनियादी ज्ञान।
  • डेटा का प्रतिनिधित्व (डिजिटल बनाम एनालॉग, संख्या प्रणाली-दशमलव, बाइनरी और हेक्साडेसिमल, फाइलों की अवधारणा और इसके प्रकार, डेटा प्रोसेसिंग की मूल बातें।
  • इंटरनेट प्रौद्योगिकी और इंटरनेट प्रोटोकॉल की मूल बातें, LAN, MAN, WAN, खोज इंजन और सेवाएं।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन मैसेजिंग की मूल बातें।
  • इंटरनेट ब्राउज़र, वेब प्रकाशन, वेबसाइट बनाना और बनाए रखना,
  • HTML इंटरएक्टिविटी टूल, मल्टीमीडिया और ग्राफिक्स,
  • वॉइसमेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और ई-कॉमर्स की मूल बातें।
  • कंप्यूटर सुरक्षा: वायरस, मैलवेयर या अन्य दुर्भावनापूर्ण हमलों जैसे संक्रमणों से कंप्यूटर को सुरक्षित करना, फायरवॉल की मूल बातें।
  • डेटा का बैकअप लेना और पुनर्स्थापित करना।
  • समस्या-समाधान के लिए एल्गोरिदम, सी भाषा का परिचय, सिद्धांत और प्रोग्रामिंग तकनीक, ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (ओओपी) अवधारणाओं का परिचय,
  • “एकीकृत विकास पर्यावरण” का परिचय और इसके फायदे।

Rajasthan Computer Teacher Vacancy Syllabus in English 2021

  • Problem Solving, Data Interpretation, Data Sufficiency, Logical Reasoning, Mental Ability and Analytical Reasoning, Current affairs.
  • Overview of computers including basic input and output devices, pointing devices and scanners and printers.
  • Basic knowledge of computer operating system and common applications such as Microsoft Word, Excel, PowerPoint and Access.
    Representation of Data (Digital vs Analog, Number system-Decimal, binary and hexadecimal, concepts of files and its types, basics of data processing.
  • Basics of Internet technology and internet protocols, LAN, MAN, WAN, Search engines, and services. Basics of online and offline messaging. Internet browsers, Web Publishing, Creating and maintaining websites, HTML interactivity tools, Multimedia and graphics, Voicemail and Video conferencing and basics of e-commerce.
  • Computer security: Securing computers from Infections like Viruses, malware or other malicious attacks, Basics of Firewalls. Backing up and restoring data.
  • Algorithms for problem-solving, Introduction to C language, Principles and Programming Techniques, Introduction of Object-Oriented Programming (OOPs) concepts, Introduction to “Integrated Development Environment” and its advantages.

Rajasthan Computer Teacher Syllabus Pdf Download Link Activate Soon

Important Links
Latest Job Apply Online
Syllabus Admit Card
Result Question Paper
Answer Key Latest News
All Important Quiz Study Notes PDF
India GK Quiz Rajasthan GK Quiz
Hindi Grammar PDF Sanskrit Grammar PDF
Geography PDF History PDF
Rajasthan GK PDF Psychology PDF
Computer PDF Math Reasoning PDF
Pedagogy PDF Science PDF
REET Quiz Polity PDF
Join Our Official Social Platform
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs WhatsApp Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Youtube Facebook
Instagram Twitter
Telegram Facebook
Telegram Facebook
Rajasthan Alert REET 2021
WhatsApp Rajasthan GK
हम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा।