Rajasthan Computer Teacher 2020 Notification
Rajasthan Computer Teacher 2020 Notification ( राजस्थान कम्प्युटर शिक्षक भर्ती 2020 ) : राजस्थान मे कम्प्युटर शिक्षको की आवश्यकता, कम्प्युटर शिक्षको का कैडर, वर्तमान मे रिक्त पदो का विवरण, कम्प्युटर शिक्षको की योग्यता, भर्ती प्रक्रिया आदि की सभी जानकारी नीचे दी गयी है।
राजस्थान कम्प्युटर शिक्षक भर्ती 2020 ( Rajasthan Computer Teacher 2020 ) : राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट 2020 ( Rajasthan Budget 2020 ) मे राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा के लिए नये कम्प्यूटर शिक्षक कैडर (Computer Teacher 2020 ) का सृजन करने की घोषणा की थी । अब निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर वर्तमान मे शिक्षा विभाग मे कम्प्युटर शिक्षकों की आवश्यकता, कम्प्युटर शिक्षक कैडर व राज्य के विध्यालयों मे रिक्त पदो का विवरण राज्य सरकार को प्रेषित किया । इस विवरण के अनुसार राज्य सरकार आगे की कार्यवाही शुरू करेगी। वर्तमान मे राज्य मे कम्प्युटर शिक्षको के 14601 पद रिक्त है। जिसमे 10985 पद कम्प्युटर शिक्षक ग्रेड तृतीय व 3616 पद कम्प्युटर शिक्षक ग्रेड द्वितीय है। कम्प्युटर शिक्षक ग्रेड प्रथम मे पदो की संख्या शून्य है।
शिक्षा विभाग मे कम्प्युटर शिक्षक के पद की आवश्यकता क्यों ?
1. कक्षा 9 एवं 10 के पाठ्यक्रम मे कम्प्युटर विज्ञान अनिवार्य विषय के रूप मे संचालित है। कक्षा 9 व 10 मे कम्प्युटर शिक्षा के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ( BSER Ajmer ) द्वारा पाठ्यक्रम का निर्माण किया जाकर दोनों कक्षाओ के लिए पुस्तके ” सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा – 1 ” और ” सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणा – 2 ” के नाम उपलब्ध करवाई गई है, जिसके अन्तर्गत 70 प्रतिशत अंक सैद्धांतिक व 30 प्रतिशत अंक प्रायोगिक कार्य हेतु प्रदान किए जाते है।
2. कक्षा 11 व 12 मे कम्प्युटर विज्ञान वैकल्पिक विषय के रूप मे ली जा सकती है। कक्षा 11 व 12 तीसरे वैकल्पिक विषय के रूप मे “सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रोग्रामिंग – 1” व “सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रोग्रामिंग – 2” के नाम उपलब्ध करवाई गई है। वैकल्पिक विषयो का चयन दोनों कक्षाओ के लिए किया जा सकता है और अंकभार अन्य वैकल्पिक विषयो के समान होते है।
3. विद्यालयो मे ऑनलाइन पोर्टल यथा शाला दर्पण, शाला सिद्धि, यू-डाइस, शगुन, पे-मैनेजर आदि का उपयोग होता है। जिसे किसी विषय के अध्यापक को इस कम्प्युटर कार्य मे अपना समय देना होता है।
4. कक्षा 1 से 8 तक कम्प्युटर विषय के रूप मे तो संचालित नहीं, लेकिन कम्प्युटर मे प्रारम्भिक ज्ञान उपलब्ध करवाया जाना उचित है। शिक्षण मे कम्प्युटर के उपयोग से शिक्षण को प्रभावी एवं सहज बनाया जा सकता है। विद्यार्थियो मे कम्प्युटर के व्यावहारिक ज्ञान हेतु समय समय पर कम्प्युटर से सीखने की योजनाए यथा “क्लिक ( Click – Computer Literacy Initiative for Comprehensive Knowledge ) योजना” तथा ” कल्प ( CALP ) ” योजना उच्च प्राथमिक कक्षाओ हेतु लागू की गयी । वर्तमान समय मे उच्च प्राथमिक कक्षाओ के विद्यार्थी भी तकनीकी का प्रयोग व्यावहारिक जीवन मे करते है।
इसे भी पढे : – राजस्थान की सभी भर्ती परीक्षाओ के लिए Exam Materials Download करे ।
5. अधिकांश माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो मे विभिन्न योजनाओ के तहत कम्प्युटर उपलब्ध कराये गए है, जैसे ICT, CALP, CLICK आदि । विशेषज्ञ शिक्षको के अभाव मे इनका पूर्ण उपयोग नहीं हो पाता है । आईसीटी योजना के तहत 7 चरण के अंत तक लगभग 10739 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो मे आईसीटी लैब स्थापित की गयी है।
नियमित कम्प्युटर शिक्षक के कैडर का प्रावधान व कार्य
प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो मे एक कम्प्युटर शिक्षक का प्रावधान होना चाहिए, जो कि तकनीकी योग्यता धारित हो। यह कम्प्युटर शिक्षक कक्षा 9 व 10 मे कम्प्युटर शिक्षण का कार्य करेगा तथा विद्यालय के समस्त ऑनलाइन कार्यो तथा कम्प्युटर लैब का प्रभावी होगा।
कम्प्युटर शिक्षक का कैडर व कम्प्युटर शिक्षक बनने की योग्यता – Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2020
कम्प्युटर शिक्षक ग्रेड तृतीय श्रेणी
भर्ती का तरीका – 100 प्रतिशत सीधी भर्ती परीक्षा ।
योग्यता –
कम्प्युटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी मे स्नातक
B.E. in Computer Science
B.Tech in Computer Science
B.E. in Information Technology
B.Tech in Information Technology
B.Sc in Computer Science
B.Sc in Information Technology
BCA
इसे भी पढे : सभी भर्ती परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण हस्तलिखित व प्रिंटेड नोट्स डाउनलोड करे।
कम्प्युटर शिक्षक ग्रेड द्वितीय श्रेणी
भर्ती का तरीका – 50 प्रतिशत सीधी भर्ती परीक्षा व 50 प्रतिशत पदोन्नति ।
योग्यता –
सीधी भर्ती परीक्षा हेतु –
कम्प्युटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी मे स्नातक
B.E. in Computer Science
B.Tech in Computer Science
B.E. in Information Technology
B.Tech in Information Technology
पदोन्नति हेतु –
उपर्युक्त सीधी भर्ती योग्यता के अतिरिक्त कम्प्युटर शिक्षक तृतीय श्रेणी के रूप मे न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव ।
कम्प्युटर विज्ञान व्याख्याता स्कूल शिक्षा
भर्ती का तरीका – 50 प्रतिशत सीधी भर्ती परीक्षा व 50 प्रतिशत पदोन्नति ।
योग्यता –
कम्प्युटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी मे स्नातकोत्तर
M.E. in Computer Science
M.Tech in Computer Science
M.E. in Information Technology
M.Tech in Information Technology
MCA
पदोन्नति हेतु –
उपर्युक्त सीधी भर्ती योग्यता के अतिरिक्त कम्प्युटर शिक्षक द्वितीय श्रेणी के रूप मे न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव ।
उपर्युक्त सीधी भर्ती योग्यता के अतिरिक्त कम्प्युटर शिक्षक द्वितीय श्रेणी के रूप मे 3 वर्ष का अनुभव ।
कम्प्युटर शिक्षक के रिक्त पदो की संख्या – Rajasthan Computer Teacher Vacancy 2020
पदनाम | पदो की संख्या |
कम्प्युटर शिक्षक तृतीय श्रेणी | 10985 |
कम्प्युटर शिक्षक द्वितीय श्रेणी | 3616 |
कम्प्युटर शिक्षक प्रथम श्रेणी | 0 |