Rajasthan Budget in Hindi 2021

Rajasthan Budget in Hindi 2021

Rajasthan Budget 2021 in Hindi, rajasthan, budget, raj budget 2021, budget pdf, rajasthan gk, rajgk, rajasthan gk zone

Rajasthan Budget in Hindi 2021 ( राजस्थान बजट हिन्दी मे 2021 ) : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gahlot ) अपने कार्यकाल का तीसरा बजट गुरुवार 24 फ़रवरी 2020 को पेश किया ।

Budget Speech in Hindi
Press Note Hindi
Press Note English
Summary Volume
Budget at a Glance 2021-22
Budget Study 2021-22
Economic Review in English 2020-21
Economic Review in Hindi 2020-21
  • राजस्थान के इतिहास मे पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है। सभी विधायक टेबलेट के माध्यम से बजट पढ़ेंगे ।
  • इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा- पांच लाख लोगो को 50,000 रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना मे लघु उद्यमियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी।
  • स्टार्टअप योजना के तहत पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता देने की घोषणा।
  • कक्षा 8 के विद्यार्थियो को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म व कक्षा 6-8 तक के विद्यार्थियो को निशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी।
  • आगामी वर्ष से हम 3500 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल हैल्थ योजना लागू करेंगे। जिससे प्रत्येक परिवार को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा लाभ मिल सके ।
  • राजस्थान के प्रत्येक जिलों में यानी शेष 25 जिलों में नर्सिंग महाविघालय खोले जाएंगे।
  • पब्लिक हैल्थ को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हैल्थ कॉलेज खोले जाएंगे।
  • निशुल्क जांच योजना के तहत जांचों की संख्या पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61, सीएचसी मे 37 से बढ़ाकर 54, उपजिला अस्पताल मे 56 से बढ़ाकर 109 व जिला अस्पतालों में 56 से बढ़ाकर 133 जांचें मुफ्त होंगी।
  • महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा व कल्याण राजकीय चिकित्सालय मे सीकर में नए चिकित्सालय खुलेंगे।
  • जिला अस्पताल पाली, चूरू, बाड़मेर में नवीन चिकित्सालय भवन बनेंगे।
  • जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनेगी।
  • प्रदेश में बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, जैसलमेर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, जोधपुर, कटोरी हिंडौन, करौली मेड़ता नागौर सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे।
  • शाहपुरा जयपुर व फतेहपुर सीकर के सामुदायिक अस्पतालो को उपजिला अस्पतालों मे क्रमोन्नत किया जाएगा।
  • अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा।
  • राजस्थान मे पहली बार राजस्थान आयुष नीति 2021 के तहत जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर व सीकर  में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे।
  • प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर चलाने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाने की घोषणा।
  • सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
  • 40 सीएचसी को प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा।
  • कोविड- 19 में डिजिटल शिक्षा- समस्त सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी व सेटटॉप बॉक्स की सुविधा दी जाएगी।
  • आवासीय स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टश, फ्री वाईफाई देंगे।
  • विश्वविद्यालयो की लाइब्ररी मे निशुल्क वाईफाई की घोषणा ।
  • 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी अँग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल खुलेंगे।
  • 600 राजकीय विद्यालयो में कृषि संकाय खुलेंगे।
  • राजकीय विद्यालयो में 3500 से अधिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी बनाए जाएंगे।
  • 37400 आंगनवाड़ी केंद्रों, अंग्रेजी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • 50 सरकारी स्कूल खुलेंगे व 100 स्कूल क्रमोन्नत होंगे।
  • सभी संभागों में विशेष योग्यजन आवासीय स्कूल खुलेंगे।
  • जोधपुर व जयपुर में इसी तरह के दो नए विशेष योग्यजन महाविद्यालय खोले जाएंगे।
  • जोधपुर में 400 करोड़ रुपए में थिंक टैंक सेंटर खोले जाएंगे।
  • राज्य में नए कॉलेज- पीपाड़ जोधपुर, खंडेला सीकर, कुचेरा नागौर, उदयपुरवाटी, मणिया, चीखली डूंगरपुर में खुलेंगे।
  • राजसमंद में किरण माहेश्वरी कन्या कॉलेज, भींडर में गजेंद्र सिंह कन्या कॉलेज, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल कन्या कॉलेज, गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी कन्या कॉलेज खोले जाएंगे।
  • एक जैसी पात्रता वाली राजस्थान सरकार की विभिन्न भर्ती पटवार, ग्रामसेवक, एलडीसी आदि भर्तियों के लिए समान पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) कराए जाएंगे।
  • अभ्यर्थियो को बार – बार दस्तावेज़ सत्यापन व पुलिस सत्यापन से छुटकारा दिलाने के लिए वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा ।
  • राजस्थान सरकार की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे भाग लेने वाले अभ्यर्थियो को परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज मे निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा ।
  • आगामी वर्षो मे 50000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम।

राजस्थान बजट 2021 ( Rajasthan Budget 2021 in Hindi) की महत्वपूर्ण बिन्दु

इसे भी पढे : REET 2021 LEVEL 1 & LEVEL 2 SYLLABUS

Rajasthan Budget 2021 in Hindi – Rajasthan Budget 2021 Live राजस्थान विधानसभा मे बजट का लाइव प्रसारण देखे

 

राजस्थान बजट की सम्पूर्ण पीडीएफ़ डाउनलोड करे : Click Here