Rajasthan Budget in Hindi 2021
Rajasthan Budget in Hindi 2021 ( राजस्थान बजट हिन्दी मे 2021 ) : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gahlot ) अपने कार्यकाल का तीसरा बजट गुरुवार 24 फ़रवरी 2020 को पेश किया ।
Budget Speech in Hindi |
Press Note Hindi |
Press Note English |
Summary Volume |
Budget at a Glance 2021-22 |
Budget Study 2021-22 |
Economic Review in English 2020-21 |
Economic Review in Hindi 2020-21 |
- राजस्थान के इतिहास मे पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जा रहा है। सभी विधायक टेबलेट के माध्यम से बजट पढ़ेंगे ।
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की घोषणा- पांच लाख लोगो को 50,000 रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
- मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना मे लघु उद्यमियों को 50 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी।
- स्टार्टअप योजना के तहत पांच लाख रुपए प्रति स्टार्टअप सहायता देने की घोषणा।
- कक्षा 8 के विद्यार्थियो को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म व कक्षा 6-8 तक के विद्यार्थियो को निशुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी।
- आगामी वर्ष से हम 3500 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल हैल्थ योजना लागू करेंगे। जिससे प्रत्येक परिवार को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा लाभ मिल सके ।
- राजस्थान के प्रत्येक जिलों में यानी शेष 25 जिलों में नर्सिंग महाविघालय खोले जाएंगे।
- पब्लिक हैल्थ को देखते हुए सभी संभाग मुख्यालयों पर पब्लिक हैल्थ कॉलेज खोले जाएंगे।
- निशुल्क जांच योजना के तहत जांचों की संख्या पीएचसी में 15 से बढ़ाकर 61, सीएचसी मे 37 से बढ़ाकर 54, उपजिला अस्पताल मे 56 से बढ़ाकर 109 व जिला अस्पतालों में 56 से बढ़ाकर 133 जांचें मुफ्त होंगी।
- महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा व कल्याण राजकीय चिकित्सालय मे सीकर में नए चिकित्सालय खुलेंगे।
- जिला अस्पताल पाली, चूरू, बाड़मेर में नवीन चिकित्सालय भवन बनेंगे।
- जोधपुर में नई डायग्नोस्टिक विंग बनेगी।
- प्रदेश में बाड़मेर, दातारामगढ़, सीकर, जैसलमेर, शिवाना-बाड़मेर, सपोटरा, जोधपुर, कटोरी हिंडौन, करौली मेड़ता नागौर सहित 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे।
- शाहपुरा जयपुर व फतेहपुर सीकर के सामुदायिक अस्पतालो को उपजिला अस्पतालों मे क्रमोन्नत किया जाएगा।
- अजमेर में राजस्थान आयुष अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा।
- राजस्थान मे पहली बार राजस्थान आयुष नीति 2021 के तहत जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर व सीकर में यूनानी व आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाएंगे।
- प्रदेशवासियों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर चलाने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फूड सेफ्टी बनाने की घोषणा।
- सड़क दुर्घटनाओं को बचाने के लिए जीवन रक्षक योजना के तहत जीवन बचाने वाले भले व्यक्ति को 5000 रुपए व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
- 40 सीएचसी को प्राइमरी ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा।
- कोविड- 19 में डिजिटल शिक्षा- समस्त सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी व सेटटॉप बॉक्स की सुविधा दी जाएगी।
- आवासीय स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टश, फ्री वाईफाई देंगे।
- विश्वविद्यालयो की लाइब्ररी मे निशुल्क वाईफाई की घोषणा ।
- 5000 की आबादी वाले गांवों में 1200 महात्मा गांधी अँग्रेजी माध्यम राजकीय स्कूल खुलेंगे।
- 600 राजकीय विद्यालयो में कृषि संकाय खुलेंगे।
- राजकीय विद्यालयो में 3500 से अधिक क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी बनाए जाएंगे।
- 37400 आंगनवाड़ी केंद्रों, अंग्रेजी स्कूलों में फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे।
- 50 सरकारी स्कूल खुलेंगे व 100 स्कूल क्रमोन्नत होंगे।
- सभी संभागों में विशेष योग्यजन आवासीय स्कूल खुलेंगे।
- जोधपुर व जयपुर में इसी तरह के दो नए विशेष योग्यजन महाविद्यालय खोले जाएंगे।
- जोधपुर में 400 करोड़ रुपए में थिंक टैंक सेंटर खोले जाएंगे।
- राज्य में नए कॉलेज- पीपाड़ जोधपुर, खंडेला सीकर, कुचेरा नागौर, उदयपुरवाटी, मणिया, चीखली डूंगरपुर में खुलेंगे।
- राजसमंद में किरण माहेश्वरी कन्या कॉलेज, भींडर में गजेंद्र सिंह कन्या कॉलेज, सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल कन्या कॉलेज, गंगापुर में कैलाश त्रिवेदी कन्या कॉलेज खोले जाएंगे।
- एक जैसी पात्रता वाली राजस्थान सरकार की विभिन्न भर्ती पटवार, ग्रामसेवक, एलडीसी आदि भर्तियों के लिए समान पात्रता परीक्षा (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) कराए जाएंगे।
- अभ्यर्थियो को बार – बार दस्तावेज़ सत्यापन व पुलिस सत्यापन से छुटकारा दिलाने के लिए वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा ।
- राजस्थान सरकार की सभी प्रतियोगी परीक्षाओ मे भाग लेने वाले अभ्यर्थियो को परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज मे निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा ।
- आगामी वर्षो मे 50000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।
- मेजर ध्यानचंद स्टेडियम की घोषणा, प्रत्येक ब्लॉक में खेल स्टेडियम।
राजस्थान बजट 2021 ( Rajasthan Budget 2021 in Hindi) की महत्वपूर्ण बिन्दु
इसे भी पढे : REET 2021 LEVEL 1 & LEVEL 2 SYLLABUS
Rajasthan Budget 2021 in Hindi – Rajasthan Budget 2021 Live राजस्थान विधानसभा मे बजट का लाइव प्रसारण देखे
राजस्थान बजट की सम्पूर्ण पीडीएफ़ डाउनलोड करे : Click Here