Rajasthan BSTC Answer Key 2021

Rajasthan BSTC Answer Key 2021

राजस्थान बीएसटीसी आन्सर की (Rajasthan BSTC Answer Key 2021) : Rajasthan BSTC 2021 (राजस्थान बीएसटीसी 2021) की परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2021 को 2 से 5 बजे के बीच सम्पन्न हुई । Rajasthan BSTC Paper 2021 इस परीक्षा मे लगभग 6-7 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत थे। Rajasthan BSTC 2021 Answer Key राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा मे 200 प्रश्न पूछे गए । सभी 200 प्रश्न हल करने जरूरी है । नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है  ।

Rajasthan BSTC 2021 Answer Key Pdf

विषय प्रश्नों की संख्या अंक
मानसिक क्षमता 50 150
राजस्थान की सामान्य जानकारी 50 150
शिक्षण योग्यता 50 150
अंग्रेज़ी 20 60
हिंदी या संस्कृत 30 90
Total 200 600

बीएसटीसी परीक्षा में मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, शिक्षण योग्यता विषय से 50 प्रश्न पूछे जायेंगे, अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जायेंगे, वहीं हिंदी या संस्कृत विषय से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड द्वारा आयोजित की जाएगी। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी। बीएसटीसी सामान्य और बीएसटीसी संस्कृत दोनों की प्रश्न संख्या सामान होती है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से सारे प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जायेंगे। परीक्षा के हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी को मिलाकर तीन पार्ट होंगे। अंग्रेजी वाला पार्ट सभी उम्मीदवारों को हल करना होगा। उम्मीदवारों को हिंदी और संस्कृत दोनों से एक को हल करना होगा।

ये भी पढे : Rajasthan BSTC Syllabus and Exam Pattern 2021 

Rajasthan Pre Deled Answer Key 2021

BSTC Answer key 2021 विभाग अपने आधिकारिक वैबसाइट पर अलग से बाद मे उपलब्ध करवाएगा । यह BSTC Answer key 2021 विभिन्न कोचिंग के स्मृति पर आधारित है । यह आधिकारिक BSTC 2021 ANSWER KEY से अलग हो सकती है। हम आपकी सुविधा के लिए यह उत्तरमाला उपलब्ध करवा रहे । जैसे ही आधिकारिक BSTC Answer Key 2021 जारी होगी उसकी जानकारी अलग से उपलब्ध करवा दी जाएगी । अभ्यर्थियो को सलाह दी जाती है कोचिंग BSTC Answer Key 2021 और आधिकारिक आन्सर की मे थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है । इसलिए इस आन्सर की को ही अंतिम नही माना जाए ।

Rajasthan Bstc Answer Key 2021, Rajasthan Bstc Exam Answer Key Pdf, Rajasthan Bstc Ki Answer Key, Rajasthan Bstc Paper 2021, Bstc Solved Paper, Rajasthan Bstc 2021 Paper, Rajasthan Bstc 2021 Answer Key, Rajasthan Bstc 2021 Answer Key Pdf, Bstc 2021 Question Paper, Pre Deled 2021 Answer Key, Bstc 2021 Answer Key, Bstc 2021 Paper, Rajasthan BSTC 2021 Paper And Answer Key, Bstc Answer Key 31 August 2021, Rajasthan Bstc Answer Key 31 August 2021, 31 August Bstc Answer Key,

Rajasthan BSTC Paper Answer Key 2021

1. राजस्थान सरकार ने प्रथम वन नीति कब लागु की ?

  • फरवरी 2010
  • अगस्त 2009
  • अगस्त 2008
  • जून 2012

2. मरु विकास कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी –

  • 1974-75
  • 1977-78
  • 1964-65
  • 1995-96

Answer – (A)

3. राजस्थान का कौनसा शहर सफेद शहर के नाम से जाना जाता है?

  • ब्यावर
  • राजसमन्द
  • उदयपुर
  • मकराना

Answer – (D)

4. राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया “आयोग आपके द्वार” कार्यक्रम निम्नलिखित में से किसकी जागरूकता के लिए है?

  • भूमि सुधार
  • बच्चों के विरुद्ध अपराध
  • किसान सहयोग
  • वृद्धजनों के विरुद्ध अपराध

 

5. प्रसिद्ध रचना लीलटांस के लेखक थे.

  • विजयदान देथा
  • कन्हैयालाल सेठिया
  • सीता राम लालस
  • सूर्यमल्ल मिश्रण

Answer – (B)

6. महाराजा स्वरूप सिंह द्वारा खेरवाडा (उदयपुर) डाकन प्रथा पर रोक कब लगाई गई?

  • 1850
  • 1855
  • 1853
  • 1858

7. जयपुर में 1905 में वर्धमान पाठशाला किसने स्थापित की ?

  • मास्टर भोलेनाथ
  • अर्जुन लाल सेठी
  • गुलाब चंद कासलीवाल
  • विश्वजीत सुराणा

8. राजस्थान का कौनसा राष्ट्रीय उद्यान प्रवासी पक्षी ‘साइबेरीयन क्रेन के लिए जाना जाता है?

  • सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य
  • सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान
  • रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान

Answer – (D)

9. राजस्थान के किन जिलों में खस घास उत्पादित होती है?

  • झालावाड़ और बारां
  • चित्तौड़गढ़ और उदयपुर
  • सवाईमाधोपुर
  • जयपुर सीकर

Answer – (C)

10. पत्थर पर उत्कीर्णित किए गए ऐतिहासिक शिलालेख राजप्रशस्ति किस झील के तट पर स्थित है ?

  • राजसमन्द झील
  • जयरामन्द झील
  • सागर झील
  • नक्की झील

Answer – (A)

11. फुटवियर डिजाइन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट स्थित है –

  • जोधपुर में
  • बाडमेर में
  • जयपुर में
  • भीनमाल

12. भक्ति संत “रज्जव” सम्बन्धित थे

  • दादूपंथ से
  • जरानाथ पथ से
  • विश्नोई पथ से
  • रामस्नेही पथ से

Answer – (A)

13. मल्लीनाथ पशु मेला आयोजित होता है

  • पुष्कर में
  • तिलवाला में
  • रूपनगढ़ में
  • चारभुजा

Answer – (B)

14. नानकजी भील का संबंध निम्न में से किस  किसान आंदोलन से है ?

  • मारवाड़ किसान आन्दोलन
  • शेखावाटी किसान आन्दोलन
  • बेगु किसान आन्दोलन
  • बूंदी कित्तान आन्दोलन

Answer – (C)

Rajasthan BSTC Paper 2021

15. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

पर्यटन स्थल

  • पांडुपोल
  • सास बहु मन्दिर
  • मीठे शाह की दरगाह
  • मण्डोर

जिला / स्थान

  • अलवर
  • नागदा
  • झालावाड
  • जयपुर

Answer – (D)

16. राजस्थान का कौन सा शहर सौ द्वीपों का शहर कहलाता है?

  • डूगरपुर
  • उदयपुर
  • बांसवाड़ा
  • अजमेर

Answer – (C)

17. राजरथान की निम्न पर्वत चोटियाँ की ऊंचाई के बढ़ते हुए क्रम मे व्यवस्थित कीजिए

गुरु शिखर, दिलवाड़ा, नाग पहाड, खोह 

  • नाग पहाड़, खोह, दिलवाडा, गुरुशिखर
  • खोह, नाग पहाड़, दिलवाड़ा, गुरुशिखर
  • नाग पहाड़ दिलवाड़ा, खोह, गुरुशिखर
  • खोह, दिलवाडा, नाग पहाड, गुरुशिखर

Answer – (A)

18. उदयपुर की झामरकोटडा की खाने किसके उत्पादन हेतु जानी जाती है?

  • रॉक फॉस्फोट
  • यूरेनियम
  • जिंक
  • लौह

Answer – (A)

19. निम्न में से कौनसी मृत नदी के रूप में जानी जाती है ?

  • बनास
  • घग्गर
  • लूनी
  • माही

Answer – (B)

20. मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान स्थित है –

  • जयपुर मे
  • अजमेर में
  • टोक में
  • डीडवाना

Answer – (C)

21. दुरसा आढा ने अपनी डिंगल कविताएं किस शासक पक्ष में लिखी थी?

  • पृथ्वीराज चौहान
  • महाराणा प्रताप
  • हम्मीर
  • राणा सांगा

22. पार्वती सिंचाई प्रोजेक्ट का लाभ निम्न में से किस जिले का मिलता है?

  • श्रीगंगानगर
  • पाली
  • धौलपुर
  • डूगरपुर

23. विश्व देशज स्थानीय जन दिवस कब मनाया जाता है?

  • 9 अगस्त
  • 23 जुलाई
  • 15 अप्रैल
  • 09 नवम्बर

24. राजस्थान में प्रथम विद्रोह कहाँ और कब हुआ?

  • एरिनपुरा 28 जुलाई, 1857
  • खेरवाडा, 28 मई, 1857
  • व्यावर 28 जून 1847
  • नसीराबाद, 28 मई, 1857

Answer – (D)
25. राजस्थान के रिफायनरी प्रोजेक्ट मे निम्नलिखित मे कौन हिस्सेदार है ?

  • ONGC और HPCL
  • केयर्न एनर्जी और HPCL
  • राजस्थान सरकार HPCL
  • ONGC और राजस्थान सरकार

26. आठवीं सदी में मेवाड़ के एकलिंग जी मंदिर को किसने बनवाया?

  • बप्पा रावल
  • महाराणा रायमल
  • कुंभा
  • महाराणा उदय सिंह

Answer – (A)

27. सिवाना किले का निर्माण करवाया था?

  • राजा भोज ने
  • वीर नारायण
  • अखेराज ने
  • सातल देव ने

Rajasthan BSTC 2021 Answer Key

28. राजस्थान सरकार की नवीनतम जनसंख्या नीति की घोषणा की गई थी?

  • A. 20 मार्च 2020 को
  • B. 20 जनवरी 2020 को
  • C. 20 मार्च 2021 को
  • D. 20 जनवरी 2021 को

29. साहित्यिक रचना पगफेरों के रचयिता थे?

  • विजयदान देथा
  • मणि मधुकर
  • मनी भास्कर
  • सीताराम लालस

30. जयपुर जिले में मानपुरा मचेरी को विकसित किया गया है?

  • सॉफ्टवेयर कॉन्प्लेक्स के लिए
  • हस्तशिल्प कांपलेक्स के लिए
  • चमड़ा कांपलेक्स के लिए
  • रासायनिक कांपलेक्स के लिए

Answer – (C)

31. राजस्थान में जनजाति बालकों के लिए पहली हॉकी अकादमी स्थापित की जाएगी?

  • बांसवाड़ा में
  • उदयपुर में
  • डूंगरपुर में
  • प्रतापगढ़ में

32. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान के किस जिले में न्यूनतम लिंगानुपात पाया जाता है?

  • डूंगरपुर
  • बांसवाड़ा
  • जैसलमेर
  • धौलपुर

Answer – (D)

33. निम्नलिखित में से कौन सा जनजाति समूह राजस्थान में निवास नहीं करता है?

  • गरासिया
  • डामोर
  • कथोड़ी
  • गॉड

Answer – (D)

34. निम्न में से कौन सा राजस्थान का प्रसिद्ध लोक नृत्य नहीं है?

  • तुर्रा कलंगी
  • भवाई
  • कालबेलिया
  • कच्ची घोड़ी

Answer – (A)

35. फरवरी 2021 में ऑनलाइन आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया?

  • 11वां संस्करण
  • 24वां संस्करण
  • 13वां संस्करण
  • 14वां संस्करण

36. राजस्थान में झुंझुनू की प्रसिद्ध रानी सती का वास्तविक नाम क्या था?

  • गिन्नी देवी
  • कमला देवी
  • लक्ष्मी देवी
  • नारायणी देवी

Answer – (D)

37. राजस्थान की गोलियां व हनोतिया में स्त्रोत है?

  • टंगस्टन के
  • तांबा के
  • मार्बल के
  • मैगजीन के

38. राजस्थान की कौनसी चित्रकला शैली चोरपंचशीक का शैली से मिलती जुलती है?

  • किशनगढ़ शैली
  • मेवाड़ शैली
  • बीकानेर शैली
  • भरतपुर शैली

39. बाटाडू का कुआ निम्न में से किस जिले में स्थित है?

  • जैसलमेर
  • बाड़मेर
  • सिरोही
  • जोधपुर

Answer – (A)

40. जयपुर मेट्रो की ट्रेक गेज कितनी है?

  • 1435 एमएम
  • 1580 एमएम
  • 1337 एमएम
  • 1485 एमएम

41. राजस्थान का कौनसा औद्योगिक क्षेत्र जापानी क्षेत्र कहलाता है?

  • नीमराणा
  • सीतापुरा
  • भीलवाड़ा
  • लालगढ़

Answer – (A)

Rajasthan BSTC Paper Answer Key 2021

42. निम्न में से कौन सा दुर्ग जल दुर्ग है?

  • मेहरानगढ़
  • गागरोन
  • चित्तौड़गढ़
  • अचलगढ़

Answer – (B)

43. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान विधान सभा का प्रथम अध्यक्ष था?

  • रामनिवास मिर्धा
  • राम किशोर व्यास
  • लक्ष्मण सिंह
  • नरोत्तम लाल जोशी

Answer – (D)

44. पिछवाई पेंटिंग कौन सी शैली से संबंधित है?

  • किशनगढ़ शैली
  • मारवाड़ शैली
  • शेखावाटी शैली
  • नाथद्वारा शैली

Answer – (D)

45. निम्न में से कौन सा सही नहीं है

  • V, U & T के मध्य है
  • P, Q के एकदम बाई और हैं
  • R, P के एकदम दाएं और है
  • S, Q & U के मध्य है

46. R का स्थान क्या है

  • Q के बाई और द्वितीय स्थान
  • U के दाई और तृतीय स्थान
  • P के एकदम दाई और
  • इनमें से कोई नहीं

47. निम्न चार चित्रों में से कौन सा चित्र खिलाड़ी मनुष्य एवं विद्यार्थी को दर्शाता है

48. 1200 व्यक्तियों का एक समूह रेलगाड़ी में यात्रा कर रहा है जिसमें कप्तान एवं सैनिक है यदि प्रत्येक 15 सैनिकों पर एक कप्तान हो तो समूह में कप्तानों की संख्या होगी

  • 75
  • 76
  • 80
  • 82

48. यदि घड़ी 6:20 दर्शाती है और यदि मिनट की सुई उत्तर पूर्व की ओर इशारा करती है, घंटे की सुई किस दिशा में इंगित करेगी

  • पूर्व
  • उत्तर पश्चिम
  • पश्चिम
  • दक्षिण पूर्व

49. निम्नलिखित वेन आरेख का निरीक्षण करें और प्रश्नों का उत्तर देने के लिए सही विकल्प का चयन करें

  • वर्ग फुटबॉल खिलाड़ी को दर्शाता है
  • व्रत क्रिकेट खिलाड़ियों को दर्शाता है
  • त्रिभुज कबड्डी खिलाड़ियों को दर्शाता है

50. एक कूट भाषा में THANKS को SKNTHA लिखा जाता है, KAVERI को IREKAV लिखा जाता है तो STUPID को लिखा जाएगा

  • DPISTU
  • DIPSTU
  • IPDUTS
  • DIPUTS

51. संख्याओं की दी गई व्यवस्था में….
7,4,2,6,5,8,3,9,4,1,6,7,3,7,4,7,8,9,6,3

क्रमागत संख्याओं के कितने युग में से प्रत्येक में 3 का अंतर है

  • 7
  • 6
  • 5
  • 8

BSTC 2021 Answer Key Rajasthan

52. निम्न दिए गए चित्र में त्रिभुज की कुल संख्या कितनी है

एक निश्चित कूट भाषा में “SEA IS DEEP” का मतलब “246” “SKY IS BLUE” का मतलब “148” और “SEA LOOKS BLUE” का मतलब “689” है । इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

53. कौन सी संख्या “LOOKS” का कूट है

  • 4
  • 6
  • 8
  • 9

54. कौन सी संख्या “DEEP” का कूट है

  • 2
  • 4
  • 6
  • 8

55. नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ कथन और उनके पश्चात कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है और यह निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में कौन से दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं

कथन  – कुछ पुस्तकें मेज हैं

कुछ मेज दर्पण है

निष्कर्ष – कुछ दर्पण पुस्तकें हैं

सभी पुस्तकें दर्पण है

  • केवल निष्कर्ष एक सही है
  • केवल निष्कर्ष दो सही है
  • दोनों निष्कर्ष सही है
  • ना तो निष्कर्ष एक ना ही दो सही है

56. निम्न चित्र में ऐसी कौन सी संख्या है जो दी गई आकृतियों में केवल एक ही आकृति में स्थित है

57. विद्यालय की ओर जाते समय कोई अभिभावक आप को रोकता है और अपने बच्चों के प्रगति के विषय में पूछना चाहता है इस स्थिति में आप

  • अभिभावक से कहेंगे विद्यालय में आकर बात करें
  • उसकी बात सुनकर उसे आश्वस्त करेंगे कि शीघ्र ही आपके बच्चे की रिपोर्ट उपलब्ध करवा देंगे
  • विस्तार से बच्चे की प्रगति के बारे में बताएंगे
  • समय का ध्यान रखते हुए सधे हुए शब्दों में बच्चे की प्रगति के बारे में बता कर समय पर विद्यालय पहुंचने की चेष्टा करेंगे

Rajasthan BSTC Question Paper with Answer Key 2021

58. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में ग्रेडिंग प्रणाली का सर्वाधिक महत्व प्रयोजन है

  • छात्रवृत्ति चुनाव
  • विद्यार्थी औपचारिक एवं कार्यालय अभिलेखों की आवश्यकता पूर्ति
  • विभेदीकरण के लिए सूचना प्रदान करना
  • अगली ग्रेड में प्रोन्नति

59. विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा पढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि

  • हम पर्यावरण से बच नहीं सकते
  • यह एक सरल विषय है
  • यह जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है
  • पर्यावरण प्रदूषण को प्रभावित करता है

60. मान लीजिए एक छात्र अपनी समस्याओं को अपने शिक्षक के साथ साझा करना चाहता है और वह इस उद्देश्य के लिए शिक्षक के घर जाता है शिक्षक को चाहिए कि

  • छात्र के माता-पिता से संपर्क करें और उसकी समस्या का समाधान करें
  • उससे कहे कि जो भी बात है वह विद्यालय में ही करें घर ना आया करें
  • प्राचार्य से संपर्क करें और उसकी समस्या का समाधान करें
  • उचित सहायता प्रदान करें और उसके नैतिक उत्थान करें

61. युग्म में जो ट्रेन : पटरी :: ………… : ………. जैसा संबंध रखता है वह है

  • विचार : दिमाग
  • गोली : बंदूक की नली
  • प्रसिद्ध : टेलीविजन
  • पानी : नाव

62. नेहा ने एक दिन एक बिंदु X से सीधे बिंदु Y तक 50 मीटर की दूरी तय की यह दाएं घूमती है और 50 मीटर और अधिक चलती है फिर वह फिर से दाएं और घूमती है और 60 मीटर चलती है अंत में वह दाई ओर घूमती है और 50 मीटर चलती है यह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है

  • 10
  • 20
  • 30
  • 40

63. दिए चित्र को बनाने में आवश्यक न्यूनतम सीधी रेखाओं की संख्या है

  • 12
  • 14
  • 16
  • 18

Rajasthan BSTC Answer Key and Question Paper PDF

64. यदि “DELHI” का कूट “CCIDD” है तो “BOMBAY” का कूट होगा

  • AJMTVT
  • AMJXVS
  • MJXVSU
  • WXYZAY

65. दिए गए शब्दों को एक अर्थ पूर्ण क्रम में जमाई और दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त क्रम को चिन्हित कीजिए

  1. स्वर्ण 2. लोहा 3. रेत 4. तांबा 5. हीरा
  • A. 3 4 2 1 5
  • B. 3 4 2 5 1
  • C. 3 2 4 1 5
  • D. 3 2 4 5 1

66. निम्न प्रश्नों में अक्षरों अंकों के तीन अनुक्रम दिए गए हैं जो परस्पर किसी प्रकार से एक दूसरे से मेल खाते हैं आपको ? स्थानों पर आने वाले अक्षरों अंकों को ज्ञात करना है

67. निम्न में से असंगत को ज्ञात कीजिए

  • 7
  • 17
  • 27
  • 37

68. दिए गए विकल्पों में से संबंधित प्रकट करने वाले प्रमुख शब्दों का चयन कीजिए
प्रमुख : लघु :: विस्तृत : ……..

  • बड़ा
  • संकीर्ण
  • लंबा
  • श्रेणी

69. आपको एक विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाओं में मूल्यांकन के लिए आप पर पक्षपात का आरोप लगाता है आप इसे कैसे हल करेंगे

  • उसके आरोप को अस्वीकार करेंगे
  • दंडात्मक कार्रवाई अपनाएंगे
  • उसकी वस्तु की स्थिति को दिखाने का प्रयास करेंगे
  • उसके उत्तर पुस्तिका तथा कुछ अन्य पुस्तिकाओं को उसे दिखाएंगे

70. कक्षा के कुछ विद्यार्थी की अनुपस्थिति रहने के प्रति के संदर्भ में

  • प्राचार्य और अभिभावकों को चिंता नहीं करनी चाहिए
  • विद्यालय के अधिकारियों को विद्यालय अनुशासन नियमों के अनुरूप उन विद्यार्थियों पर कार्रवाई करनी चाहिए
  • विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने की पर्वती के कारणों का पता लगाना चाहिए
  • कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की अपेक्षा उनको कम प्राथमिकता देनी चाहिए

Rajasthan BSTC 2021 Answer Key

71. कक्षा में प्रभाव में अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षक को चाहिए कि

  • छात्रों को वह करने दे जो उन्हें पसंद है
  • उनके साथ विनम्रता और दृढ़ता से पेश आए
  • छात्रों के साथ सख्ती से पेश आए
  • छात्रों को हल करने के लिए कुछ समस्याएं दें

72. एक शिक्षक की विफलता का सबसे मुख्य कारण है

  • पारस्परिक संबंध
  • विषय के ज्ञान पर अधिकार का अभाव
  • मौखिक क्षमता

73. राजस्थान की ग्रामीण महिला साक्षरता दर कितनी है ।

  • 45.8%
  • 52.1%
  • 76.3%
  • 58.6%

Answer – (A)

74. गार्नेट के भंडार कहां है ।

उत्तर – राजमहल टोंक

75. अष्टछाप कवि मंडल का गठन किसने किया ?

उत्तर – विट्ठलनाथजी में

76. छापी बांध कहां स्थित है ?

उत्तर – झालावाड़

हम लगातार धीरे धीरे प्रश्न इकट्ठे कर रहे है । थोड़ी देर सभी 200 प्रश्न उपलब्ध करवा देंगे । आप बार बार लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहे । या आप हमारे व्हाट्सप्प या टेलीग्राम चैनल मे जॉइन हो जाए । 

 

Important Links
Latest Job Apply Online
Syllabus Admit Card
Result Question Paper
Answer Key Latest News
All Important Quiz Study Notes PDF
India GK Quiz Rajasthan GK Quiz
Hindi Grammar PDF Sanskrit Grammar PDF
Geography PDF History PDF
Rajasthan GK PDF Psychology PDF
Computer PDF Math Reasoning PDF
Pedagogy PDF Science PDF
REET Quiz Polity PDF
Join Our Official Social Platform
यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और डैली जॉब अलर्ट के रूप में अपने WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram पर डैली जॉब अलर्ट प्राप्त करने के लिए हमारे WhatsApp Group, Telegram Channel व Facebook Page से जुड़ें यहाँ (Govt Jobs WhatsApp Group) पर आपको सभी प्रकार की भर्तियों के नोटिफिकेशन, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, आंसर की, डैली करंट अफेयर्स, सभी विषयों के हस्तलिखित एवं प्रिंटेड नोट्स एवं टॉपिक वाइज़ वस्तुनिष्ठ प्रश्न, प्रैक्टिस सेट्स आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Youtube Facebook
Instagram Twitter
Telegram Facebook
Telegram Facebook
Rajasthan Alert REET 2021
WhatsApp Rajasthan GK
हम WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram के माध्यम से पूछे गए आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करेंगे एवं जब भी नई नौकरियां वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी आपको इन सभी माध्यमों की सहायता से सूचित किया जाएगा।