Rajasthan Board 10th Result 2021

Rajasthan Board 10th Result 2021

rajasthan board 10th result 2021, rbse rajasthan board 10th result 2021, bser 10th result 2021, rbse 10th result 2021, rbse rajasthan 10th result 2021

Rajasthan Board 10th Result 2021 : RBSE 10th Time Table 2021 : छात्र लंबे समय से कक्षा 10 वीं के Result Formula के लिए इंतजार कर रहे हैं। छात्रों को अब इसका इंतजार नहीं करना चाहिए क्योंकि शिक्षा मंत्री महोदय ने रिज़ल्ट फॉर्मूला कर दिया । साथ ही, छात्रों को इस पृष्ठ में भी वही मिल सकता है।

Rajasthan Board 10th Result 2021 :

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा ( RBSE 10th Result 2021 | Rajasthan Board 10th Result 2021 ) का परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 को मे जारी किया जाएगा ।  कोरोना वायरस की वजह से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं  इस बार रद्द कर दी गयी । ऐसे मे बोर्ड अब इसका परिणाम ही जारी करेगा । परिणाम मूल्यांकन के लिए राजस्थान पिछली बोर्ड परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन पर तैयार करेगा । इस बार परीक्षा में 11 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे । राजस्थान बोर्ड रिज़ल्ट के लिए गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर पिछले 2 वर्षो की परीक्षाओ को आधार बनाया जाएगा । कक्षा 10वीं के विद्यार्थियो के अंक निर्धारण कक्षा 8 बोर्ड 2019 का अंकभार 45% , कक्षा 9 का अंकभार 25% व कक्षा 10 का अंकभार 10% रहेगा । सत्रांक का अंकभार पिछले वर्षो की भांति 20% रहेगा ।  

Rajasthan Board Class 10th Result Formula 2021

कक्षा  अंकभार
कक्षा 8 परिणाम 2019 45%
कक्षा 9 परिणाम 2020 25%
कक्षा 10 विद्यालय गतिविधि 10%
सत्रांक 20%
Total 100%
Download Press Note Click Here

RBSE Class 10th Result Calculator 

राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 के अंकों की गणना किस प्रकार करे ?
नीचे * वाले बॉक्स मे नंबर भरे । डाटा भरने के बाद आपके सामने आपका कक्षा 10 वी का परिणाम प्रदर्शित होगा । 
[CP_CALCULATED_FIELDS id=”6″]
यह रिजल्ट केवल अनुमानित है । राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट ही वैद्य होगा । 
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को शेयर जरूर करे । 

 Download Press Note

विद्यार्थियों की यह संख्या सर्वाधिक है, इसलिए सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को दसवीं के रिजल्ट का इंतजार है। परिणाम जारी होने पर आधिकारिक वैबसाइट पर ज्यादा ट्रेफिक के चलते सर्वर डाउन हो सकता है । ऐसे मे अपना रिज़ल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए नीचे अलग से लिंक दिया गया है । वहाँ से भी रिज़ल्ट देख सकते है।

2020 मे कैसा रहा 10वीं का परिणाम : दसवीं का पिछले साल 28 जुलाई 2020 को परिणाम जारी किया गया था | 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 81.04 फीसदी और लड़के 78.99 फीसदी पास हुए थे। बोर्ड परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा । बोर्ड ने जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय योग्यता सूची जारी करना बंद कर दिया । हालांकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान करेगा । ये मेडल बोर्ड के दीक्षांत समारोह में प्रदान किए जायेंगे ।

राजस्थान दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2021 कैसे देखें :

  • कोई भी स्टूडेंट या अन्य व्यक्ति अपने पास स्टूडेंट्स का रोल नंबर होने पर निम्न स्टेप्स अपनाकर राजस्थान बोर्ड दसवीं कक्षा रिजल्ट 2021 को चेक कर सकता है:
  • Step 1: सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाए और ऊपर की तरफ दायीं ओर Result 2021 पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा आप सीधे rajresults.nic.in वेबसाइट पर भी जा सकते है।
  • यहां Secondary – 2021 Result पर क्लिक करें
  • Step 2: अब जो नेक्स्ट पेज ओपन होगा, उसमें अपनी दसवीं कक्षा के रोल नंबर इंटर करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • RBSE 10th Result 2021 Roll Number  : स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर को admit card पर देख सकते है.
  • अब स्क्रीन पर आपके सामने परिणाम आ जाएगा जाएगा। इसे देखें, मार्क्स को नोट करें या प्रिंट आउट निकाल लें।

How to Check RBSE 10th Result Name Wise :

  • जिन विद्यार्थियों के पास खुद के रोल नंबर नहीं है, वो Rajasthan Board 10th Result 2021 Name Wise देख सकते है।
  • बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट नाम के अनुसार रिजल्ट नहीं दिखाती है लेकिन कई सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट है जिनके जरिये स्टूडेंट्स Name Wise देख सकते है। इन वेबसाइट में एक नाम indiaresults.com का है।
  • BSER 10th Result 2021 देखने की वेबसाइट कौनसी है : rbse result 10th class 2021 देखने की official वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in & rajresults.nic.in है।
  • राजस्थान दसवीं कक्षा का रिजल्ट कब आ रहा है : राजस्थान बोर्ड के दसवीं कक्षा 2021 के परिणाम जुलाई 2021 को जारी होने की संभावना है। हालांकि Board of Secondary Education, Rajasthan ने अभी तक 10th Class 2021 Result को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
  • Rajasthan 10th Board Name Wise Result कैसे देखें : राजस्थान दसवीं बोर्ड 2021 के रिजल्ट को नाम अनुसार देखने के लिए indiaresults.com और rajasthangkzone.com वेबसाइट्स का उपयोग करें।

BSER 10th Result 2021 : नीचे लिंक पर जाकर देखे परिणाम 

[adinserter name=”Block 1″]

Result Link by Roll Number

[adinserter name=”Block 1″]

Result Link by Name

[adinserter name=”Block 1″]

लिंक नहीं खुलने की स्थिति मे परिणाम यहा पर जाकर देख सकते है । 

Server 1 Server 2 Server 3

“दोस्तों अपने सभी जान पहचान वाले बच्चो के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करना ।।। धन्यवाद”

rajasthan board 10th result 2021, rbse rajasthan board 10th result 2021, bser 10th result 2021, rbse 10th result 2021, rbse rajasthan 10th result 2021